Lek Ladki Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने साल 2023 में राज्य की 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की, जिसका नाम लेक लाडकी योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार को 101000 रुपए की आर्थिक सहायता बालिका के जन्म से लेकर 18 वर्ष की उम्र पूर्ण होने तक दी जाती है। इसी योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2023 के बाद में जिन बालिकाओं का जन्म हुआ है उनके लिए यह योजना चलाई जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की लड़कियां जो शिक्षा से वंचित रह जाती है सरकार उनकी शिक्षा में मदद करने के लिए यह आर्थिक सहायता राशि देती है। राज्य में जितने भी पीले और नारंगी रंग के राशन कार्ड धारक हैं उनके परिवार की बालिकाओं को यह लाभ दिया जाता है। इस आर्टिकल में नीचे जानेंगे कि कैसे आप इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
Lek Ladki Yojana क्या है?
लेक लाडकी योजना के अंतर्गत सरकार किसी भी गरीब परिवार में बालिका का जन्म होने पर ₹5000 की पहली किस्त सहायता के रूप में देती है। जब बालिका पहली बार स्कूल जाती है तो सरकार की तरफ से ₹4000 माता-पिता की बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं। जब बालिका छठी कक्षा में प्रवेश लेती है तो यह सहायता राशि ₹6000 होती है।
11वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹8000 दिए जाते हैं। उसके बाद में जब बालिका की उम्र 18 साल हो जाती है तो योजना के अंतर्गत कुल 75000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। इस प्रकार से इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली बालिकाओं को कुल ₹101000 मिलते हैं।
घर बैठे मोबाइल से बनाए पैन कार्ड मात्र 10 मिनट में, यहां देखें पूरा प्रोसेस
लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र क्यों शुरू हुई?
जब किसी परिवार में बालिका का जन्म होता है तो आज भी उसे बहुत अच्छा नहीं समझा जाता है। बालिका को एक बोझ न समझा जाए इसके लिए सरकार ने लेक लाडकी योजना शुरू की है, ताकि जब परिवार में बालिका का जन्म हो तो उसकी पढ़ाई लिखाई से लेकर पालन पोषण तक का खर्चा सरकार उठाती है। इसके लिए सरकार समय-समय पर आर्थिक सहायता राशि बालिका और बालिका के माता-पिता को देती रहती है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले पीले और नारंगी राशन कार्ड धारक लाभ उठा सकते हैं।
सभी छात्रों को मिलेगा 1.25 लाख स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के लाभ
- लेक लाडकी योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार की बेटियों को जन्म लेने पर 18 वर्ष की उम्र तक आर्थिक सहायता दी जाती है।
- लेक लाडकी योजनाके अंतर्गत जन्म से लेकर 18 वर्ष की उम्र तक बालिका को अलग-अलग किस्तों के रूप में कुल 101000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दे दी जाती है।
- सबसे अच्छी बात यह है कि यह सहायता राशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में भेजी जाती है।
- अगर किसी परिवार में जुड़वा बेटियां पैदा होती है तो दोनों ही बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है अन्यथा एक ही बेटी को लाभ मिलेगा।
- ऐसे परिवार जो ₹15000 से लेकर ₹100000 तक की सालाना इनकम करते हैं उनको सरकार नारंगी राशन कार्ड देती है और शहरों में पीला राशन कार्ड देती है ताकि इनके बालकों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
सिर्फ इन्हे मिलेगा 5500 रूपये, यहाँ से चेक करे अपना नाम
लेक लाडकी योजना की पात्रता
- लेक लाडकी योजना का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र का मूल निवासी होना जरूरी है।
- इस योजना के अंतर्गत सिर्फ महाराष्ट्र की बालिकाओं को लाभ दिया जाता है।
- ऐसे परिवार जिनकी सालाना इनकम ₹100000 से कम है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- जिन परिवारों को पीले रंग का अथवा नारंगी रंग का राशन कार्ड मिला है उसकी बालिकाएं योजना की पात्र है।
- जिस बालिका के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसकी जन्मतिथि 1 अप्रैल 2023 के बाद में होनी चाहिए।
लेक लाडकी योजना दस्तावेज
- पीला या ऑरेंज का राशन कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता-पिता के साथ बच्ची का फोटो
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
Lek Ladki Yojana Online Apply 2024
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई लेक लाडकी योजना में अभी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। सरकार जल्द ही इस योजना के अंतर्गत सभी नागरिकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ओपन कर देगी। जैसे ही कोई भी जानकारी सामने आती है हमेशा आर्टिकल के माध्यम से आपको उसकी डिटेल उपलब्ध करवा देंगे।