Bihar Free School Dress Yojana: बिहार सरकार में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए फ्री स्कूल ड्रेस योजना की शुभारंभ किया था। इसके लिए पहले सरकार अभिभावकों के बैंक अकाउंट में विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म खरीदने के लिए नगद राशि का ट्रांसफर करती थी। लेकिन अभिभावकों द्वारा उसे राशि का विभिन्न प्रकार से उपयोग कर लिया जाता था। इसकी वजह से विद्यार्थियों को पैसे भेजने के बावजूद स्कूल ड्रेस नहीं मिल पाती थी। अब सरकार ने इस योजना में बदलाव कर दिया है और रेडीमेड स्कूल ड्रेस विद्यार्थियों को वितरण करने का काम शुरू किया है।
अगर आप बिहार के किसी भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, आपके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तो बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना के बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है। आईए जानते हैं इसके बारे में…
Bihar Free School Dress Yojana क्या है
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कई बार इतनी कमजोर होती है कि वह अपनी स्कूल की यूनिफॉर्म भी नहीं खरीद पाते हैं। माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की कंडीशन में सरकार खुद विद्यार्थियों को यह है स्कूल यूनिफॉर्म उपलब्ध करवा रही है। बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फ्री में स्कूल ड्रेस प्रदान की जा रही है। इसके लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है।
स्कूल यूनिफॉर्म मिलने के साथ ही विद्यार्थियों को एक जोड़ी सफेद जूते, दो जोड़ी मौजे भी प्रदान किए जाते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क देने की अथवा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। सिर्फ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। स्कूल द्वारा विद्यार्थियों की संख्या काउंट करने के बाद में शिक्षा विभाग को इसकी रिपोर्ट दे दी जाती है।
गरीब परिवारों के घरो में बनेगा फ्री शौचालय, मिलेंगे 12000 रूपये, ऐसे करे आवेदन
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना क्यों शुरू हुई
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना जब शुरू हुई थी तो सरकार नगद राशि माता-पिता के बैंक अकाउंट में अपने बच्चों की स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए भेज दी थी। ज्यादातर माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी खराब होती है कि वह घर के अन्य कामों में इस राशि का उपयोग कर लेते थे जिसकी बात भी बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकार ने इसीलिए निशुल्क रेडीमेड ड्रेस वितरण करने का प्रोग्राम बनाया है, जिससे नगद राशि का उपयोग माता-पिता किसी अन्य काम में नहीं कर पाएंगे और विद्यार्थियों को निशुल्क ड्रेस में उपलब्ध हो जाएगी।
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना का लाभ
- बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना के माध्यम से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान की जा रही है।
- योजना के अंतर्गत सर्दियों के मौसम में विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर और गर्म टोपी भी उपलब्ध करवाई जाती है।
- बिहार राज्य में पढ़ने वाले सभी सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
- विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म के साथ ही एक जोड़ी सफेद जूते दो जोड़ी मौजे भी प्रदान किए जाते हैं।
- कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को इस सरकारी योजना का लाभ मिल जाता है।
बेरोजगारों को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट, मिलेंगे 8000 रूपए, ऐसे करे आवेदन
Free School Dress Yojana की पात्रता
- बिहार के सभी स्थाई निवासी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन करके निशुल्क यूनिफॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को लाभ दिया जाता है।
- सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को रेडीमेड यूनिफॉर्म दी जाती है ताकि उन्हें कोई भी अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़े।
गरीब परिवारों को मिलेगा पक्का मकान, मिलेंगे 1.3 लाख रुपये, ऐसे करे आवेदन
Free School Dress Yojana में आवेदन कैसे करे
आप सभी की जानकारी के लिए बताते हैं कि बिहार स्कूल ड्रेस योजना बिहार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से आवेदन करने की अथवा फीस जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होती है। स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को सरकार फ्री में यूनिफार्म, टोपी, जूते, मौजे आदि प्रदान करती हैं। स्कूल प्रिंसिपल अथवा हेडमास्टर द्वारा अपने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की एक रिपोर्ट बनाकर देनी होती है। उसके बाद में उन सभी विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार सभी सामग्री स्कूल में पहुंचाई जाती है और उसका वितरण कर दिया जाता है।