Balika Samridhi Yojana: भारत में बेटियों का स्थान ऊपर करने के लिए और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए मौका देने हेतु सरकार का प्रयास किसी से छिपा नहीं है। इसके लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ आज भी देश की बेटियों को मिलता है। सरकार की एक ऐसी ही योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना है जो भारत सरकार द्वारा ही शुरू की गई है। इस योजना को शुरू हुए काफी समय बीत चुका है और इसके माध्यम से बालिकाओं को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम बालिका समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और उनके भविष्य के लिए यह योजना किस प्रकार से सहायता कर सकती है यह जानेंगे।
Balika Samridhi Yojana क्या है?
भारत में आज भी कई बार ऐसा देखा जाता है कि गरीब परिवार में जब कोई बालिका का जन्म होता है तो यही समझा जाता है कि इसकी पढ़ाई का और विवाह का खर्चा कहा से उठाया जाएगा। सरकार ने इस स्थिति को सुधारने के लिए बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से गरीब परिवार में कोई भी लड़की पैदा होने पर उसकी भविष्य का पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाती है।
गरीब परिवार में जन्मे लड़की के माता-पिता को बस इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठाना होता है। ऐसे में आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और इस योजना का लाभ उठाये।
गरीब परिवारों का होगा मुफ्त इलाज, मिलेंगे 5 लाख रूपये सालाना, ऐसे करे आवेदन
बालिका समृद्धि योजना का उद्देश्य
बालिका समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार में जन्मे बालिकाओं की पढ़ाई लिखाई से लेकर उसके पालन पोषण तक का संपूर्ण खर्चा सरकार उठाती है। इस योजना के माध्यम से आवेदन करने वाले माता-पिता को हर महीने सरकार द्वारा एक राशि प्रदान की जाती है, इसका उपयोग वह बालिका की पालन पोषण और उसकी शिक्षा पर कर सकते हैं।
सरकार श्रमिकों को देगी ₹5000 की आर्थिक सहायता, यहां से जाने आवेदन प्रक्रिया
भारतीय बालिका समृद्धि योजना का लाभ
- किसी भी गरीब परिवार में बालिका का जन्म होता है तो सरकार उसका खर्चा खुद उठाती है।
- योजना के अंतर्गत किसी भी गरीब परिवार में बेटी का जन्म होने पर ₹500 की आर्थिक सहायता तुरंत दी जाती है।
- योजना के अंतर्गत जब बालिका 18 वर्ष की हो जाती है तो उसके अकाउंट में जमा हुए पैसे को वह निकाल सकती है।
- इस योजना के अंतर्गत ऐसी बालिकाओं को लाभ मिलता है जिनका जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद में हुआ है।
- अगर बालिका का विवाह किसी भी परिस्थिति में 18 वर्ष से पहले हो जाता है तो इस योजना का लाभ बालिका को नहीं मिलता है।
- योजना के अंतर्गत बालिका की जन्म पर ₹500 दिए जाते हैं उसके बाद बालिका को कक्षा एक से कक्षा तीन तक ₹300 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है।
- कक्षा चार में ₹500 मिलेंगे और कक्षा 5 में ₹600 का लाभ मिलता है. कक्षा 6 और 7 में 700 रुपए कक्षा 8 में 800 रुपए कक्षा 9 और 10 में ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है।
गरीब परिवारों का होगा मुफ्त इलाज, मिलेंगे 5 लाख रूपये सालाना, ऐसे करे आवेदन
Gramin Balika Samridhi Yojana की पात्रता
- बालिका समृद्धि योजना में आवेदन करने वाले माता-पिता का मूल निवासी भारत का होना जरूरी है।
- सरकार की इस योजना के अंतर्गत 15/08/1997 के बाद में जिन बालिकाओं ने जन्म लिया है वही इसका लाभ उठा सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत जिस बालिका के लिए आवेदन किया जा रहा है उसका गरीब परिवार का होना जरूरी होता है।
- बालिका के माता-पिता किसी भी परिस्थिति में बालिका की शादी 18 वर्ष की उम्र होने से पहले ना करें।
- बालिका समृद्धि योजना का लाभ एक परिवार के दो बेटियां उठा सकती हैं।
Shahri Balika Samridhi Yojana के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- माता पिता का पैन कार्ड
- माता पिता का पहचान पत्र
- मोबाईल नम्बर
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
Balika Samridhi Yojana Online Apply Form 2024
- बालक बालिका समृद्धि योजना में आप आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाना होगा और यहां पर बालिका समृद्धि योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- इस आवेदन फार्म में आपको लाभ देने के लिए कई प्रकार की जानकारी पूछी जाएगी जो आपको एक-एक करके ध्यान से दर्ज कर देना है और दस्तावेजों की एक-एक फोटो को भी अटैच कर देना है।
- इतना करने के बाद में आपको आवेदन फार्म को आंगनबाड़ी केंद्र पर ही जमा करवा देना है।
- अपने आवेदन फार्म में जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दी है, आपको इस योजना से संबंधित आगे की जानकारी उसके ऊपर प्राप्त होती रहती है जो आपको समय-समय पर चेक करते रहना है।
Just reaching out in case you ever need quick access to working capital.
We provide funding with no credit checks, no documents, and next-day deposits.
Apply in 30 seconds here:
http://www.expresscapitalcorp.com/approval
All the best,
Michael Grant
Small Business Funding Specialist
Express Capital
If you no longer wish to receive marketing messages from us, you can unsubscribe at expresscapitalcorp.com/unsubscribe
Hey there,
Most lenders slow you down with applications, phone calls, and red tape. We do it differently.
Get a business line of credit up to $250,000 — with no credit check, no documents, and no phone calls.
It’s fast, flexible, and built for real business owners.
It takes just 30 seconds to see what you qualify for:
http://www.expresscapitalcorp.com/approval
Here when you need us,
Michael Grant
Small Business Funding Specialist
Express Capital
No longer interested? Unsubscribe here: expresscapitalcorp.com/unsubscribe
Hi there,
You may not need funding right now, but if working capital ever becomes a priority, we make the process painless.
We offer fast term loans up to $250,000 with no credit checks, no paperwork, and no follow-up calls. You can check your eligibility in under 30 seconds — and if it’s not a fit, that’s completely fine too.
See what’s available for your business at: expresscapitalcorp.com/approval
Wishing you continued success,
Michael Grant
Small Business Funding Specialist
Express Capital
No longer interested? Unsubscribe here: expresscapitalcorp.com/unsubscribe