Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 : वृद्ध मजदूरो को मिलेगा 3000 रूपए प्रतिमाह पेंशन , ऐसे करे आवदेन

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को अपने जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना होता है। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती है, जिसकी वजह से अपनी दैनिक जरूर का भी ख्याल ठीक से नहीं रख पाते हैं। सरकार भी उनकी मजबूरी को समझती है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का संचालन करती है। इस योजना के माध्यम से इन असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

असंगठित क्षेत्र के मजदूर जब उनकी उम्र 55 अथवा 60 वर्ष के ऊपर हो जाती है तो यह काम करना बंद कर देते हैं, जिसके बाद में उनकी कमाई भी बंद हो जाती है। ऐसे में इन श्रमिकों को पेंशन योजना का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना चलाई जाती है, जिसके माध्यम से ₹3000 की पेंशन राशि हर महीने दी जाती है। आईए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana क्या है?

प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की उम्र होने के बाद में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और श्रमिकों को हर महीने ₹3000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। इस योजना का संचालन लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा किया जाता है। इस योजना का लाभ नियमित रूप से पानी के लिए आपको हर साल एक प्रीमियम का भुगतान करना होता है, ताकि आपकी वृद्धावस्था में आपको इस योजना का लाभ मिल सके।

इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आपकी उम्र जब 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होती है तो आप आवेदन शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद में जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाती है तो आपको योजना के माध्यम से एक रिटर्न पेंशन के रूप में दिया जाता है।

कृषि उपकरण खरीदने पर मिलेगा 50% सब्सिडी का लाभ, ऐसे करे आवेदन

Shram Yogi Mandhan Yojana क्यों शुरू हुई

सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को शुरू किए हुए बहुत समय हो चुका है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के माध्यम से हर महीने ₹3000 की पेंशन धनराशि श्रमिकों और मजदूरों को दी जाती है। बुढ़ापे में अपना जीवन आसानी से बिता सके सरकार इसी के लिए इस योजना का संचालन करती है। बुढ़ापे में अपनी निजी और बुनियादी जरूरत के लिए किसी और पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए सरकार इस योजना का लाभ दे रही है।

 घर बैठे मोबाइल से बनाए पैन कार्ड मात्र 10 मिनट में, यहां देखें पूरा प्रोसेस

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ

  • श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाती है, उनको ₹3000 की पेंशन हर महीने दी जाती है।
  • इस योजना का लाभ वृद्धावस्था में लेने के लिए आपको युवावस्था में ही आवेदन करना होता है और हर साल लगने वाली प्रीमियम राशि जमा करवानी होती है।
  • अगर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को इस पेंशन राशि का आधा हिस्सा अर्थात 1500 रुपए हर महीने दिया जाता है।
  • पेंशन की यह राशि आपको हर महीने आपके बैंक अकाउंट में नियमित रूप से प्राप्त होती रहेगी।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आपको हर महीने एक प्रीमियम का भुगतान करना होता है, जो आप LIC के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं
  • आवेदक की मृत्यु होने की स्थिति में उसके परिवार को इस पेंशन राशि का 50% हिस्सा लाभ के रूप में दिया जाता है जो पॉलिसी में नॉमिनी के रूप में अटैच किया जाता है।

सभी छात्रों को मिलेगा 1.25 लाख स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत तभी आपको लाभ मिलता है, जब आप भारत के स्थाई निवासी नागरिक हैं।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली श्रमिक जिनकी महीने की कमाई ₹15000 से कम है वह आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करता की उम्र 18 साल से लेकर 40 वर्ष के बीच में हो सकती है।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति EPFO, NPS, ESIC के अंतर्गत किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हो।

किसे मिलेगा योजना का लाभ

  • छोटे और सीमांत किसान
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक
  • मछुआरे
  • पशुपालक
  • चमड़े के कारीगर
  • बुनकर
  • सफाई कर्मी
  • सब्जी तथा फल विक्रेता
  • प्रवासी मजदूर
  • ईट भट्टा में काम करने वाले श्रमिक
  • घरेलू कामगार

प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • अन्य पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Online Apply

  • अगर आप श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है तो आपको अपने सभी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको बताना होगा कि आप श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करना चाहते हैं, उसके बाद में सीएससी केंद्र संचालक आपके लिए योजना में आवेदन करता है।
  • आवेदन करने के दौरान आपसे विभिन्न प्रकार की जानकारी पूछी जाती है जो आपको ध्यान से दर्ज कर देना होगा।
  • इसके बाद में आपको ऑनलाइन अपनी पहली प्रीमियम भी जमा करवानी होती है जो सीएससी केंद्र संचालक अपनी तरफ से करवा देता है आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • जब आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा तो आपको इस योजना के आवेदन की एक रसीद अथवा पॉलिसी दे दी जाएगी जिसे अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Leave a Comment